यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय)
जिला यमुनानगर में हुई फाईरिग के सदस्य काबू ।
पुलिस प्रवकता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री राजीव देशवाल जी ने आज खेडी लख्खा सिंह में हुई फाईरिंग की घटना जिसमें अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी वा एक व्यकित घायल हुआ था के मामले के आरोपियों को पकडने के लिये जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये हुये हैं और जिला पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था । जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ वा सन्दीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयत्न करते हुये वारदात में
शामिल आरोपी अरबाज पुत्र मुनबर वासी गांव ताजेवाला वा सचिन हाण्डा पुत्र यतिन्द्र हाण्डा वासी छछरौली को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों को गिरफतार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा ।