इस खबर को सुनें
यमुनानगर की रादौर विधानसभा सीट से विधायक बनने का देख रहा था ख्वाब
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय ) हरियाणा के यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग ने जगाधरी वर्कशॉप में एक क्लीनिक पर रेड की। एक मुन्ना भाई बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के क्लीनिक चला रहा था। सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब क्लिनिक पर पहुंची तो क्लिनिक संचालक डॉक्टर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। रेड के दौरान क्लीनिक में मिली दवाईयों का भी कोई स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग ने सभी दवाईयों को सीज कर और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप में जिला यमुनानगर के राठौर विधानसभा से विधायक बनने की चाह में आरोपी अनिल दत्त विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। विधायक बनने का ख्वाब तो पूरा नहीं हुआ लेकिन आरोप है कि अनिल दत्त ने बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के क्लीनिक चलाना शुरू कर दिया।
जहां मरीजों को दवाइयां दी जा रही थी बल्कि क्लीनिक में लगे बेड पर भी मरीजों का ईलाज किया जाता था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ विपिन गोंदवाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जगाधरी वर्कशॉप में बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के एक क्लीनिक चल रहा है और यहां प्रतिबंधित दवाइयां भी बेची जाती है। लेकिन जब टीम सीएम
फ्लाइंग फर्कपुर पुलिस के साथ क्लीनिक पर रेड की तो उस दौरान क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के पास न ही कोई डिग्री और न ही कोई लाइसेंस मिला। इस संबंध में स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर विपिन गोंडवाल ने बताया कि डॉक्टर से ना तो कोई डिग्री मिली और ना ही कोई लाइसेंस मौके पर कोई प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली। क्लीनिक में जो एलोपैथिक और
आयुर्वेदिक दवाइयां मिली उनका कोई स्टॉक रजिस्टर नहीं था। टीम ने सभी दवाईयों को सीज कर दिया। वही बिना लाइसेंस और बिना डिग्री के लाइसेंस चलाने वाले डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवा जांच शुरू कर दी है।