भाजपा विधायक घनश्याम के गांव सहित दर्जनों गावों का रास्ता यमुना गली के लोगों ने किया बंद

इस खबर को सुनें

*ब्रेकिंग यमुनानगर : यमुना गली के लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा के गांव करेड़ा खुर्द सहित दर्जनों गांव वालों का रास्ता किया बंद*

 

*गांव में रहने वाले लोग यदि किसी काम से बाजार जा रहे हैं तो समय से घर लौट आये वरना नहीं मिलेगा रास्ता, अस्पताल व अन्य इमरजेंसी में फंसे लोगों के लिए भी रास्ता बंद*

*गुस्साए ग्रामीणों ने कहा 2 दिन का अवकाश इसलिए देते हैं 3 दिन का समय, यदि प्रशासन ने नहीं खोल रास्ता तो ट्रैक्टरों से तोड़ डालेंगे गेट*

*यमुना गली का कोई व्यक्ति कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं किसी ने कहा हमारे पास बंद करने की है परमिशन*

*ग्रामीणों ने कहा यदि हुई परमिशन तो देने वाले अधिकारियों के घर के बाहर भी देंगे धरना*

*रास्ता बंद होने से पुराना हमीदा, गढी गुजरान,रायपुर शादीपुर ,टोडरपुर , हरिपुर, जयपुर,नागल, खजूरी , कामी माजरा ,करेड़ा खुर्द आदि दर्जनों गांव के ग्रामीण होंगे प्रभावित*­­­­

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे