यमुनानगर: पूर्व केंद्रीय मंत्री की जीत पर ब्राह्मण समाज ने किया खुशी का इजहार
जेजेपी ने बांटे लड्डू,भाजपा ने भी मनाया जश्न
ब्राह्मण समाज की और से रोशन लाल शर्मा,राकेश त्यागी,नवनीत शर्मा,संजय शुक्ला ने जताई प्रसन्नता
जेजेपी के प्रवक्ता ओपी लाठर के निवास पर बांटे गये लड्डू।जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह,सलेश त्यागी,अमित खंडवा आदि रहे मौजूद
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,शिक्षा मंत्री क्वंरपाल और यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा के निवास पर बधाई देने वालो का ताँता,बंट रहे लड्डू