12-गांजे-के-पौधे-के-साथ-2-आरोपी-गिरफ्तार

12 गांजे के पौधे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

-सरई थाना पुलिस ने मक्के खेत से 29.150 किलोग्राम वजनी गांजा के हरे पौधे किये बरामद 
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)।  
सरई थाना पुलिस ने मक्के के खेत में गांजा की खेती करने के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले में 29.150 किलोग्राम वजनी हरे गांजे के पौधे के साथ दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम शिवगढ़ निवासी जय सिंह गोड़ एवं दलवीर यादव अपने-अपने घर के सामने स्थित मक्के के खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ लगाये हुए हैं। पुलिस ने दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी जयसिंह गोड़ पिता मोहर सिंह गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी शिवगढ़ के खेत से 8 गांजे के हरे पौधे जिसका वजन 21.250 किलोग्राम बरामद किया है। वहीं दूसरे आरोपी दलवीर यादव पिता भागीरख यादव उम्र 52 वर्ष निवासी शिवगढ़ के खेत से 4 हरे गांजे के पौधे वजन 7.900 किलोग्रााम बरामद किया है। पुलिस ने गांजे की कुल कीमत 2 लाख 75 हजार रूपए आंकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई शंखधर द्विवेदी, उनि शिवप्रसाद चतुर्वेदी, सउनि शिवकुमार दुबे, सम्पत कुमार तिवारी, आर बंसलाल प्रजापति, रविशंकर तिवारी, बब्लू यादव, आशीष त्रिपाठी, राजेश सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, मुकेश इवनाती व ओमप्रकाश शर्मा में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
2 accused arrested with 12 hemp plant
.
.

.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे